SWD Hamirpur Driver(HRTC),TGT,JE & Other Exam Document Verification Schedule 2023
SWD Hamirpur Driver(HRTC),TGT,JE & Other Exam Document Verification Schedule 2023 हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के पूर्व सैनिकों / विकलांग पूर्व सैनिकों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि पूर्व सैनिक रोज़गार कक्ष हमीरपुर में 03 जुलाई 2023 से 30 अक्तूबर 2023 तक श्रेणी-III और श्रेणी-IV पदों के लिए होने Screening/Document Check T T Date Wise, Post wise Cut off date wise निम्नलिखित है:-
नोट :
1. इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://swd.hp.gov.in/ या लिक http://swd.hp.gov.in/?q=recruitment और सैनिक कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश helpline Number 01972-220221 पर संपर्क कर सकते हैं |
2 उपरोक्त पदों के लिए पूर्व सैनिक योग्यता के साथ सम्बन्धित NCO Code का होना अनिवार्य है, Group Instructor और Audiometric Assistant को छोड़कर | केवल पात्र उम्मीदवार ही अपनी उपस्थिति दी हुई दिनांक को इस कार्यालय में दर्ज करवाएं।
3 पूर्व सैनिको के लिए प्रवेश (registration) होने का समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे और Document Check का समय प्रात : 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक निर्धारित किया गया है ।
4.यह पैनल पहले वाले पैनलों के सभी उम्मीदवारों की नामांकन होने के बाद ही मान्य होगा |
5. उपरोक्त पदों के लिए पूर्व सैनिकों / विकलांग पूर्व सैनिकों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रितों भी पात्र है ।
6. विकलांग पूर्व सैनिक और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि जिस वर्ष में विकलांगता प्रमाण पत्र / प्राथमिकता - II ए का पंजीकरण संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज की होगी, उसी वर्ष में वरिष्ठता के आधार पर रोजगार के लिए चयन और नामाकंन किया जायेगा |
7. जरुरी कागज़ात :
- पूरी डिस्चार्ज बुक / सैन्य सेवा विवरण |
- विकलांग पूर्व सैनिकों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- आश्रितों (Dependents) के लिए प्राथमिकता-II ए (Priority- IIA) प्रमाण पत्र |
- रोजगार कार्यालय द्वारा जारी किया गया एक्स 10 (Renewed) किया हो | अगर आपका पँजीकरण व्यगत प्रमाण पत्रों की छानबीन के लिए शामिल किया जायेगा । कार्ड जो नियमानुसार नवींकृत (Lapsed) हो चुका होगा तो आपको
- हिमाचली मूल प्रमाण-पत्र |
- ओ.बी.सी/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / से सम्बंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध हो तो प्रस्तुत करें | केवल ओ.बी.सी जाति प्रमाण पत्र एक साल की बैधता के साथ अनिवार्य है।
- उक्त सभी प्रमाण पत्रों की एक-एक फोटो कापी भी साथ लायें और सभी पेजों पर स्वयं हस्ताक्षर (Self attested) करें और अपने दो मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है |
- शपथपत्र नोटरी से हस्ताक्षर करवाके इस कायार्लय को प्रदान किया जाए कि आप ने पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष के माध्यम से अनुबंध/निमियत आरक्षित नौकरी नहीं ली है, न ही अन्य माध्यमों से राज्य सरकार / केन्द्र सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा नियमित रोजगार प्राप्त किया है । अगर इस में कोई अभ्यार्थी दोषी पाया जाता है तो स्वयं जिम्मेदार है।
- Sub Fire Officer पद के लिए EYESIGHT 6/6 WITHOUT GLASSES होना अनिवार्य है जिसकी पुष्टि शपथपत्र (affidivit) और रजिस्टर डॉक्टर से EYESIGHT-6/6 WITHOUT GLASSES का प्रमाण पत्र पर होना चाहिए | अगर इस में कोई अभ्यार्थी दोषी पाया जाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
- उपरोक्त पद अनुबंध के आधार पर भरे जाने है तथा चयन हेतु आने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा | रहने का प्रबन्ध स्वयं करना होगा ।
- सैनिक रैस्ट हाउस हमीरपुर में ठहरने के लिए इस मोबाइल न० 9877205207 या टेलीफोन न 01972-222334 पर सम्पर्क कर सकते है |
- जिन पूर्व सैनिको ने राज्य सरकार / केन्द्र सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार प्राप्त किया है उन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शामिल नहीं किया जायेगा |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |