KV Keylong TGT,Computer Instructor & Other Posts Recruitment 2023

KV Keylong Recruitment 2023 For TGT,Computer Instructor & Other Posts 

KV Keylong Recruitment 2023 For TGT,Computer Instructor & Other Posts


KV Keylong TGT,Computer Instructor & Other Posts Recruitment 2023 :- अंशकालीन संविदा आधार पर निम्नलिखित पदों की आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय की वेबसाइट https://keylonglahaulspiti.kvs.ac.in/ से गूगल फॉर्म (link : https://forms.gle/CxF9stUysCqLfRJr9 ) भर रजिस्ट्रेशन 16-07-2023 तक कर ले एवं प्रार्थना-पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करके एवं पूर्ण रूप से भरकर प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित छाया प्रति एवं नवीनतम फोटो के साथ दिनांक : 16-07-2023 तक विद्यालय में डाक/व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकते है । (साक्षात्कार वाले दिन मूल-प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाये) । 

Important Date:-KV Keylong Teaching Staff Recruitment 2023 

  • साक्षात्कार की तिथि : 18-07-2023 
  • समय- प्रमाणित प्रतियों कि जाचं : प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक 
  • साक्षात्कारः प्रातः 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक
  •  स्थान : केंद्रीय विद्यालय केलांग, जिला लाहोल स्पीति हि०प्र० 
Education Qualification:-Kendriya Vidyalaya Keylong Teaching Staff Recruitment 2023 
  1. प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) (विषय : अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत):-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री एवं बी०एड० । 
  2. प्राथमिक शिक्षक :-50% अंको के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण व मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी०टी०सी० / जे०बी०टी० की डिग्री
  3. कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर/ Computer Instructor :-B.Tech. (Comp.Sc.) / BCA/MCA/MSc. (Comp.Sc.)/ MSc. (इलेक्ट्रॉनिक एवं कंप्यूटर / साइंस ) / M.Sc.(IT) / B.Sc.(Comp.Sc.) या kvs के guideline अनुसार 
  4. शिक्षक बालवाटिका -III (UKG ):-1.Senior Secondary class (Class XII or its equivalent) from a recognized board with at least 50% marks AND 2. Diploma in Nursery Teacher Education / Preschool Education Early childhood Education Programme (D.E.C.Ed) of duration of not less than two years or B.Ed (Nursery) from NCTE recognized Institution. 
Terms & Conditions:-KV Keylong Teaching Staff Recruitment 2023 
  • उपरोक्त सभी पदों के लिए कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान व अंग्रेजी में पढ़ाने की दक्षता अनिवार्य है। 
  • उपरोक्त सभी पद अस्थायी है एवं इनकी नियुक्ति केवल सत्र 2023-24 के लिए है। सी-टेट को वरीयता दी जाएगी। 
  • उम्मीदवार ज्यादा होने पर लिखित परीक्षा लिया जा सकता है। 
  • नोट : -साक्षात्कार के लिए आवागमन क भुगतान नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे : Telephone No. 01900293009 / 7018142516 / 9795955144 E-mail : kvkeylong@gmail.com website : https://keylonglahaulspiti.kvs.ac.in/ 
Important Links:-KV Keylong Teaching Staff Recruitment 2023 




Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here



Tags

Top Post Ad