5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-50)
||5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-50)||5000 + Himachal pradesh General Knowledge Question Answer Series By Himexam (Part-50)||HP GK Hindi||
913. हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों के प्रजामंडल के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में प्रजामंडल सुचारू रूप से चलाने के लिये जनवरी, 1946 में किस संस्था की स्थापना की थी?
(a) हिमालयन हिल स्टेट्स रीजनल काउंसिल
(b) हिमालयन रिजनल काउंसिल
(c) शिमला मंडल
(d) शिमला प्रेम प्रचारिणी सभा
914. हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत के लोगों ने 'वेगार प्रथा' के उन्मूलन की माँग की थी. जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलायी थी ?
(a) सुकेत
(b) चम्बा
(c) धामी
(d) क्योंथल
915. 'भाई दो न पाई दो' किसका नारा था ?
(a) प्रजामंडल का
(b) आजाद हिन्द कार्यकर्ता का
(c) पहाड़ी रियासती संघ का
(d) कांगड़ा के क्रान्तिकारी का
916. सन् 1939 में जब पुलिस ने धामी रियासत की भीड़ पर गोली चलायी तो उस समय 'ऑल इण्डिया स्टेट्स पीपुल्स कान्फ्रेंस के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) यशवंत सिंह परमार
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) सरदार बलदेव सिंह
917. रियासतों के शासकों की 'नरेन्द्र मण्डल' नामक परामर्शीय संस्था किस वर्ष अस्तित्व में आयी?
(a) 1911
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1941
918. सुकेत सत्याग्रह (18 फरवरी, 1948) का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) कर्मचन्द ठाकुर
(b) पं पद्मदेव
(c) हरिदास
(d) कोई नहीं
919. धामी गोली काण्ड (हिमाचल प्रदेश का पहला गोली कांड) कब हुआ ? (16 जुलाई, )
(a) 1939
(b) 1941 में
(c) 1942 में
(d) 1945 में
920. पहाड़ी रियासतों के हिमाचल प्रदेश में विलीनीकरण के मसले पर फरवरी, 1948 में सोलन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) राजा दुर्गा सिंह
(b)पंडित पद्मदेव
(c) डॉ. यशवन्त सिंह परमार
(d) वीरभद्र सिंह
921. डॉ. यशवंत सिंह परमार ने फरवरी, 1948 में सुकेत सत्याग्रह क्यों प्रारंभ किया ?
(a) सुकेत की प्रजा रियासत के जन विरोधी शासन के फलस्वरूप बहुत बेचैन थी
(b) राजा लक्ष्मण सेन ने भारतीय संघ में विलय पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये थे
(c) सुकेत प्रजा मंडल संवैधानिक सुधारों के लिये आंदोलन कर रहा था
(d) सुकेत का शासक दूसरे राजाओं को भारत संघ से विरत रहने के लिये उकसा रहा था
922. वर्ष 1914-15 में प्रसिद्ध मंडी षड्यंत्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) स्वामी कृष्णानंद
(b) पंडित गौरी प्रसाद
(c) शोभाराम
(d) मीयाँ जवाहर सिंह
923. वर्ष 1914-15 में हुआ मंडी षड्यंत्र मुख्यतया किससे प्रभावित था ?
(a) पझौता आन्दोलन
(b)भट्टीयात आन्दोलन
(c) 'भाई दो न पाई दो' आन्दोलन
(d) गदर पार्टी
924. 'भाई दो न पाई दो' आन्दोलन किस आन्दोलन का विस्तार था ?
(a) स्वदेशी
(b) असहयोग
(c) भारत छोड़ो
(d) सविनय अवज्ञा
925. सन् 1942 में सिरमौर राज्य में किसान सभा द्वारा एक विद्रोही सरकार का गठन क्यों किया गया था ?
(a) अंग्रेजों द्वारा राज्य के शासक को पद से हटाए जाने के कारण
(b) रियासत के शासक द्वारा लगान कम करने से इनकार करने के कारण
(c) रियासत के शासक द्वारा अंग्रेजों के युद्ध प्रयत्न में सहायता करने के कारण
(d) व्यापक भ्रष्टाचार और शासक के अनैतिक आचरण के कारण
926. 'हिमालयन हिल्स स्टेट रीजनल काउन्सिल' के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
(a) स्वामी पूर्णानन्द
(b) पं. पद्मदेव
(c) शिवानंद रमौल
(d) भास्करानंद
927. 1929 में किसके समर्थन एवं उत्साहवर्धन से सुकेत के लोगों ने रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर 'वेगार' करने से मना किया ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(b) ऑल इण्डिया स्टेट पीपल काँग्रेस
(c) गदर पार्टी के क्रान्तिकारियों
(d)भारतीय किसान सभा
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |