Notification Regarding English Compartment/Term-II Special Chance March 2023:-HPBOSE
अधिसूचना क्रमांकः हिशिबो (19) संचालन-I/CF(10)/14-38-60 दिनांक 27-05-2023, के क्रम को जारी रखते हुए अधिसूचित किया जाता है कि जमा दो श्रेणी के कम्पार्टमैन्ट Compartment ) / Term II के निम्नलिखित परीक्षार्थियों की English विषय की विशेष परीक्षा भी दिनांक 05-06-2023 को प्रातः कालीन सत्र में 8:45 से 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी पूर्ण विवरण निम्नानुसार है :
उक्त परीक्षार्थियों की विशेष अवसर परीक्षा उनके पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्द्र में ही अयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा का संचालन सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र में प्रधानाचार्य / मुख्याध्यापक के समन्वयन में होगा जोकि परीक्षार्थियों की संख्या अनुसार पर्यवेक्षी स्टाफ नियुक्त करेगें परीक्षा सामग्री बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त संग्राहक के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों में सम्भवतः परीक्षा आरम्भ तिथि से एक दिन पूर्व पहुंचा दी जाएगी। बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी / कर्मचारी परीक्षा संचालन के लिए सहायक समन्वयक के रूप में कार्य करेगें तथा परीक्षा समाप्ति पर समस्त परीक्षा सामग्री परीक्षार्थियों की उत्तपुस्तिकाएंशेष बचे प्रश्न पत्रअलिखित उत्तरपुस्तिकायें व अन्य सामग्री को अपने साथ लाकर गोपनीय शाखा को सुपुर्द करेंगे। परीक्षा केन्द्रों में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षी स्टाफ व बोर्ड के अधिकारी / कर्मचारी को नियमानुसार पारिश्रामिक / यात्रा भत्ता / दैनिक भत्ता देय होगा। उपरोक्त दर्शित परीक्षार्थियों के अतिरिक्त उक्त विशेष अवसर परीक्षा हेतु अन्य कोई भी आवेदन / परीक्षार्थी स्वीकार्य / पात्र नहीं होगा।
| Join Our Telegram Group | Click Here |
| Advertisement with us | Click Here |
| Download Himexam APP | Click Here |
| Himachal GK | Click Here |


