Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-7

Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-7

||Child Development & Pedagogy Question Answer For HPTET In Hindi Set-7||Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET & CTET In Hindi Set-7||

Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-7


 101. विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है?

(A) बाल्यावस्था 

(B) शैशवावस्था 

(C) किशोरावस्था

 (D) प्रौढ़ावस्था 


102. शैशवावस्था के लिए उत्तम शिक्षण विधि है -

 (A) मॉण्टेसरी विधि 

(B) खेल विधि 

(C) किण्डरगार्टन विधि 

(D) उपर्युक्त सभी 


103. भाषा विकास का सिद्धान्त नहीं है-

 (A) अनुबंधन का सिद्धान्त 

(B) अनुकरण का सिद्धान्त 

(C) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धान्त 

(D) परिपक्वता का सिद्धान्त 


104. बच्चों के सामाजिक विकास में किसका विशेष महत्व है ? 

(A) खेल 

(B) बाल साहित्य

 (C) दिनचर्या

 (D) संचार माध्यम 


105. भाषा विकास के लिए सबसे संवेदनशील समय निम्नलिखित में से कौन-सा है ? 

 (A) जन्मपूर्व का समय

 (B) मध्य बचपन का समय 

(C) वयस्कावस्था 

(D) प्रारम्भिक बचपन का समय


 106. विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक उचित है? 

 (A) विकास जन्म के साथ प्रारम्भ होता है और समाप्त होता है 

(B) 'सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ' विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है 

 (C) विकास एकल आयामी है 

(D) विकास पृथक होता है 


107. शैशवकाल की अवधि है- 

(A) जन्म से 1 वर्ष तक

 (B) जन्म से 2 वर्ष तक

 (C) जन्म से 3 वर्ष तक

 (D) 2 से 3 वर्ष तक से 


108. विकास______से______ की ओर बढ़ता  है। 

(A) सामान्य, विशिष्ट 

(B) जटिल, कठिन 

(C) विशिष्ट, सामान्य 

(D) साधारण, आसान 


109. मध्य बाल्यावस्था में भाषा______ के बजाय_____अधिक है। 

(A) अहंकेंद्रित, समाजीकृत 

(B) समाजीकृत, अहंकेंद्रित 

(C) जीववादी, समाजीकृत 

(D) परिपक्व, अपरिपक्व 


👉Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-6


110. बच्चे का सामाजिक विकास वास्तव में प्रारम्भ होता है- 

(A) विद्यालय पूर्व अवस्था में

 (B) शैशवावस्था में

 (C) पूर्व- बाल्यावस्था में

 (D) उत्तर- बाल्यावस्था में 


111. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

 (A) वृद्धि और विकास अन्तः सम्बन्धित हैं 

(B) वृद्धि पहले है विकास बाद में

 (C) विकास संख्यात्मक है 

(D) वृद्धि गुणात्मक है 


112. बाल विकास को सबसे अधिक प्रेरित करने वाला प्रमुख घटक है- 

(A) बड़ा भवन 

(B) खेल का मैदान 

(C) बुद्धि 

(D) यौन परिपक्वता


 113. सर्वोत्तम विकास के लिए प्रारम्भिक अनुभवों का स्वरूप होना चाहिए- 

(A) सामान्य 

(B) असामान्य

(C) आदर्शवादी 

(D) सुखद 


114. शरीर के आकार तथा भार में वृद्धि होना निम्नलिखित में से क्या कहलाता है ? 

 (A) अभिवृद्धि 

(B) विकास 

(C) (A) व (B) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 


115. वृद्धि और विकास दोनों निम्नलिखित में से कैसी प्रक्रिया हैं ? 

(A) पूरक 

(B) विरोधी 

(C) अन्तः सम्बन्धित 

(D) (A) और (C) दोनों 


116. विकास की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से क्या होता है ? 

(A) नवीन विशेषताएँ व योग्यताएँ प्रकट होती हैं 

(B) प्रगतिशील प्रक्रिया है 

(C) निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है 

(D) उपर्युक्त सभी 


117. विकास प्रभावित होता है-

 (A) ग्रन्थीय स्राव से 

(B) आनुवंशिकता से

 (C) आहार व पोषण से

 (D) इन सभी से 


118. शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते हैं- 

 (A) तत्परता

(B) अभिवृद्धि

 (C) गतिशीलता 

(D) आनुवंशिकता


119. मानव विकास है-   

 (A) गुणात्मक 

(B) कुछ सीमा तक अमापनीय 

(C) मात्रात्मक और गुणात्मक दोनों 

(D) मात्रात्मक - 


120. विकास शुरू होता है- 

(A) उत्तर- बाल्यावस्था से 

(B) प्रसवपूर्व अवस्था से 

(C) शैशवावस्था से 

(D) पूर्व - बाल्यावस्था से 



Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here


Top Post Ad