Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-121
|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-121|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-121||
1. किन्नौर का सर्वप्रथम राजा कौन था?
(A) दिवोदास
(B) सूदास
(C) प्रदुम्मन
(D) कृष्ण
2. किन्नौर जिले के 'छितकुल' गाँव की स्थानीय देवी कौन-सी हैं?
(A) माथी
(B) तैती
(C) सापनी
(D) किन्नरी
3. जनजातीय प्रदेश किन्नौर जिले की हृदयस्थली में हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम को वृक्ष काटने से विरत रहने का आदेश किसने दिया था?
(A) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली
(B) वानिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश
(C) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
4. किन्नौर अद्योपांत बुशहर राज्य का एक भाग था। बुशहर राज्य की पुरानी राजधानी कामरू थी। इसका प्रथम शासक कौन था?
(A) प्रद्युम्न
(B) संसार चंद
(C) सुशर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
5. किन्नौर जिले का मुख्यालय कहाँ है?
(A) रिकांगपियो
(B) काजा
(C) केलांग
(D) करसोंग
6. अंगूरों की भूमि रिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) सोलन
(C) किन्नौर
(D) लाहौल स्पीति
7. महासू जिले की कौन-सी तहसील को काटकर किन्नौर बनाया गया?
(A) रोहडू
(B) चीनी
(C) कोटखाई
(D) रामपुर
8. किन्नौर जिला किस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत् आता है?
(A) शिमला
(B) मण्डी
(C) हमीरपुर
(D) काँगड़ा
9. हिमाचल प्रदेश का छठा जिला कौन-सा था?
(A) बिलासपुर
(B) मण्डी
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू
10. किन्नौर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 5031 वर्ग किमी.
(B) 13,835 वर्ग किमी.
(C) 6401 वर्ग किमी.
(D) 5558 वर्ग किंमी.
11. कहलूर रियासत के किस राजा ने अपनी रियासत की राजधानी सुन्हाणी से बिलासपुर बदली?
(A) विक चन्द
(B) तारा चन्द
(C) दीप चन्द
(D) भीम चन्द
12. बिलासपुर के किस राजा ने अपनी रियासत का प्रशासन ब्रिटिश मॉडल पर करने की कोशिश की लेकिन उसे अपने कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिला?
(A) विजय चंद
(B) खड़क चंद
(C) आनन्द चंद
(D) जगत चंद
13. अक्टूबर, 1948 में भारतीय संघ में विलय के बाद बिलासपुर पार्ट 'सी' स्टेट का चीफ कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया?
(A) मेजर-जनरल हिम्मत सिंह
(B) आनन्द चन्द
(C) एन.सी. मेहता
(D) श्रीचन्द छाबड़ा
14. राजा गुलाब सिंह का सेनापति जोरावर सिंह जिसने 1834-41 ईसवीं में लद्दाख और बाल्टीस्तान पर आक्रमण किया किस रियासत से सम्बन्धित था?
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) जुब्बल
(D) कहलूर
15. बिलासपुर रियासत में भूमि बंदोबस्त अभियान कब शुरू किया गया?
(A) 1884 ई.
(B) 1890 ई.
(C) 1930 ई.
(D) 1932 ई.
16. बिलासपुर रियासत के किस राजा ने भूमि कर का कुछ भाग नकदी में और कुछ उपज के रूप में लेना शुरू किया?
(A) महान चन्द
(B) खड़क चन्द
(C) जगत चन्द
(D) हीरा चन्द
17. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में किस प्राचीन मनीषी को पूजा जाता है?
(A) मार्कण्डेय
(B) शुकदेव
(C) लोमश
(D) वशिष्ठ
18. कहलूर रियासत का कौन-सा राजा निसंतान मर गया और उसकी मौत के बाद उत्तराधिकार के लिए संघर्ष हुआ?
(A) महान चन्द
(B) खड़क चन्द
(C) विजय चन्द
(D) अमर चन्द
19. 1883 ईसवी के आसपास जुग्गा, आन्दोलन, जिसमें कुछ किसानों ने आत्मदाह किया, किस रियासत में हुआ?
(A) गुलेर
(B) सिरमौर
(C) कहलूर
(D) बुशेहर
20. जोरावर सिंह जो जम्मू के राजा गुलाब सिंह की सेना में था। उसने लद्दाख को जीता और तिब्बत पर आक्रमण किया था। वह बिलासपुर जिले के किस गाँव से सम्बन्धित था?
(A) कंदरौर
(B) भराड़ी
(C) भदरूग
(D) उधोल
|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-121|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-121||
Join Our Telegram Group | Click Here |
Like Our FB Page | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |