KV Palampur Teaching Staff Recruitment 2023

KV Palampur Teaching Staff Recruitment 2023

||KV Palampur Teaching Staff Recruitment 2023||KV Palampur Teaching Staff Jobs Notification & Online application form 2023||

KV Palampur Teaching Staff Recruitment 2023


 विभिन्न पदो (अध्यापक व अन्य) पर अस्थाई ( purely on contractual basis ) नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार पदों के विवरण व योग्यता एवं अन्य विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रपत्र केन्द्रीय विद्यालय पालमपुर की वेबसाइट www.palampur.kvs.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार के.वि.सं. मानदंडों के अनुसार न्यूनतम योग्यता को पूर्ण करते हैं, से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर भर कर उपलब्ध प्रमाण पत्रों/ कार्यानुभव की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ दिनांक 06-04-2023 को विद्यालय में सुबह 09:00 बजे उपस्थित हों। दोपहर 12:00 बजे के उपरांत किसी भी अभ्यर्थि का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नोट: विद्यालय में सिर्फ निम्न रिक्तियां है विशेष शिक्षक ( Special Educator) 01 स्रातकोतर शिक्षक ( राजनीति शास्त्र) 01, संगीत शिक्षक (तबला)- 01 अन्य बाकी बचे हुए पदों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एक पैनल बनाया जाएगा। उसमे चयनित शिक्षकों को सिर्फ विद्यालय में भविष्य में रिक्तियां होने पर ही बुलाया जाएगा तथा यह पैनल सिर्फ 29 फरवरी 2024 तक ही मान्य होगा। जिन उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों को सत्यापित कर दिया जाएगा और सही पाया जाएगा केवल उन्हीं उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा।

एक अभ्यर्थी अगर एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करता है तो अलग अलग फार्म जमा करवाना होगा। नोट: किसी भी विषय में 40 से ज्यादा आवेदन आने पर लिखित स्क्रीनिंग टैस्ट सुबह 9 बजे (साक्षात्कार के दिन) लिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा।

KV Palampur Teaching Staff Recruitment 2023


||KV Palampur Teaching Staff Recruitment 2023||KV Palampur Teaching Staff Jobs Notification & Online application form 2023||

Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here



Tags

Top Post Ad