Indian Army GD Agniveer Test Series -1
||Indian Army GD Agniveer Test Series -1 ||Indian Army General Duty Agniveer Model Paper -1 pdf||
1. आजाद हिन्द फौज के गठन में किस देश ने सहायता की थी-
(A) जापान
(B) मलेशिया
(C) भारत
(D) चीन
2. गेटवे ऑफ इण्डिया कहाँ पर स्थित है-
(A) मुम्बई
(B) नई दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) पानीपत
3. 'भोर और सांझ का तारा' किसे कहा जाता है-
(A) मंगल
(B) बुध
(C) शनि
(D) शुक्र
4. राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रक्रिया द्वारा होता है-
(A) जनता द्वारा दिए गए वोटों से
(B) विद्यार्थियों द्वारा दिए गए वोटों से
(C) अप्रत्यक्ष निर्वाचन
(D) इनमें से कोई नहीं
5. कामाख्या देवी मंदिर कहाँ स्थित है-
(A) असम
(B) नई दिल्ली
(C) प्रयागराज
(D) लखनऊ
6. महाभारत के युद्ध से सम्बन्धित स्थान है
(A) प्रयागराज
(B) पानीपत
(C) वाराणसी
(D) कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
7. अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के प्रथम व्यक्ति कौन हैं-
(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) A व B दोनों
(D) न तो Aन ही B
8. भारत कब स्वतंत्र हुआ-
(A) 1905
(B) 1930
(C) 1947
(D) 1950
9. वह खगोलीय निकाय जिसमें खुद का प्रकाश होता है, उसे क्या कहा जाता है-
(A) चन्द्रमा
(B) तारा
(C) सूर्य
(D) उल्का पिण्ड
10. निम्न में से कौन-सा शब्द क्रिकेट शब्दावली से सम्बन्धित है-
(A) ड्रिबल
(B) पेनाल्टी किक
(C) स्टम्प आउट
(D) उपरोक्त सभी
11. चन्द्रमा पर पैर रखने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन से हैं-
(A) राकेश शर्मा
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) A व B दोनों
(D) न तो Aन ही B
12. एड्स रोग से प्रभावित होने वाला अंग तंत्र कौन-सा है-
(A) फेंफड़े
(B) पेट
(C) श्वसन तंत्र
(D) प्रतिरक्षा तंत्र
13. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे-
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) राधाकृष्णन
(C) द्रोपदी मुर्मू
(D) प्रतिभा पाटिल
14. विजय दिवस कब मनाया जाता है-
(A) 05 जून
(B) 10 दिसम्बर
(C) 15 जनवरी
(D) 16 दिसम्बर
||Indian Army GD Agniveer Test Series -1 ||Indian Army General Duty Agniveer Model Paper -1 pdf||
15. सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है-
(A) प्रशांत महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) उपरोक्त सभी सामान्य विज्ञान
16. पेड़-पौधे भोजन किस प्रक्रिया द्वारा बनाते हैं-
(A) पत्तियों द्वारा
(B) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
(C) जाइलम द्वारा
(D) फ्लोएम द्वारा
17. सबसे अधिक वसा किसके दूध में पायी जाती है-
(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) ऊँट
18. आकाश का नीला रंग किसके कारण होता है-
(A) प्रकाश का अपवर्तन
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
19. मछली श्वांस किसके माध्यम से लेती है-
(A) आँखों से
(B) गलफड़ों से
(D) मुँह से
(C) हृदय से
20. पक्षियों का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है-
(A) एपीकल्चर
(B) फ्लोरीकल्चर
(C) पक्षी विज्ञान
(D) उपरोक्त सभी
21. अम्लीय वर्षा किसके कारण होती है
- (A) वायु में धूल की उपस्थिति
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) अमोनिया व जल के कारण
(D) सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड
22. दीपक (दीये) की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने की प्रक्रिया का कारण क्या है-
(A) पृष्ठ तनाव
(B) कोशिकत्व
(D) फूंक मारकर
(C) श्यानता
23. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ पर होता है-
(A) धमनियों में
(B) किडनी में
(C) फेंफड़ों में
(D) हृदय में
24. ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है-
(A) ग्लेशियरों में वृद्धि
(B) वनीकरण में वृद्धि
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड में वृद्धि
(D) कार्बन डाई-ऑक्साइड में कमी
25. ओजोन परत पृथ्वी तक किसको आने से बचाता है-
(A) पानी को
(B) धूल के कणों को
(C) पराबैंगनी विकिरणों को
(D) X-किरणों
26. वयस्क मानव (मनुष्य) का रक्तचाप कितना होता है-
(A)120 70
(B) 120 80
(C) 120 90
(D)120 100
27. इन्सुलिन की कमी से होने वाला रोग है-
(A) पेंघा
(B) मधुमेह
(C) रतौंधी
(D) एनीमिया
28. विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक कौन-सा
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) चाँदी
(D) लोहा
29. बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है-
(A) नाइक्रोम
(B) ताँबा
(C) टंगस्टन
(D) लोहा
30. बर्फ का गलनांक कितना होता है-
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 100°C
(D) 273°C
31. 212 का वर्ग है-
(A) 44944
(B) 404944
(D) 440944
(C) 49444
32. x^2 +8x + 15 के गुणनखण्ड होंगे-
(A) (x +7) (x + 8)
(B) x – 7 ) (x - 8)
(C) (x + 5) x + 3)
(D) (x + 5) (x-3)
33. धनराशि ₹3000 पर 5% की दर से 2 वर्ष की साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए-
(A) ₹150
(B) ₹680
(C) ₹300
(D) ₹200
34. यदि किसी संख्या के 60% का 20% यदि 144 है तो वह संख्या क्या है-
(A) 4200
(B) 1200
(D) 600
(C) 2400
35. कोई धनराशि 14% साधारण ब्याज की दर से 2 वर्ष की साधारण ब्याज ₹126 है, तो वह धनराशि क्या है -
(A) ₹400
(B) ₹450
(C) ₹900
(D) ₹500
36. एक वृत्त की परिधि 88 मीटर है तो उसकी त्रिज्या क्या होगी-
(A) 10 मीटर
(B) 12 मीटर
(C) 14 मीटर
(D) 16 मीटर
37. किसी कक्षा में 30 लड़कियाँ और 45 लड़के हैं, तो कक्षा में लड़कियों की प्रतिशतता ज्ञात कीजिए-
(A) 75%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 80%
38. यदि किसी कक्षा में 35% लड़के हैं तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 160 है, तो कक्षा में लड़कियों की कुल संख्या बताइए-
(A) 104
(B) 208
(C) 52
(D) 108
निदेश (प्र. सं. 39-40)- प्रश्नवाचक चिह्न (?) का मान बताओ
39. 16 x 8- 144/12
(A) 111
(B) 115
(C) 116
(D) 120
40. 2/9 + 6/18 + 8/6=??
(A) 17/18
(B) 34/36
(C) 17/9
(D)9/17
||Indian Army GD Agniveer Test Series -1 ||Indian Army General Duty Agniveer Model Paper -1 pdf||
41. 400 का 25% कितना होगा-
(A) 50
(B) 100
(C) 200
(D) 125
42. (-2)4 का मान क्या होगा-
(A) 2
(B) 8
(C) 16
(D) 32
43. 2 से विभाजित होने वाली संख्या क्या कहलाती है-
(A) सम संख्या
(B) विषम संख्या
(C) अभाज्य संख्या
(D) भाज्य संख्या
44.143=2x-1 है, तो x का मान बताओ
(A) 10
(B) 11
(C) 13
(D) 12
45. सरल कीजिए- 4 (y + 1) (y + 2) = 6 (y2+3y-2) - 2 (y + 2)
(A) 2y2+By+12=0
(B) 2y2 8y +12=0
(C) y2 +2y-12=0
(D) 2y2 + 8y – 12 = 0
46. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा- A, E, ?, O, U
(A) I
(B) A
(C) U
(D) O
47. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए-
(A) 63-7
(B) 45-5
(C) 64-6
(D) 135-6
48. यदि बीते परसों को मंगलवार था तो आने वाले परसों को क्या होगा-
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
49. यदि किसी कूट भाषा में CLOCK को KCOLC लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में STEPS को क्या लिखा जाएगा-
(A) SEPST
(B) PETSS
(C) SPETS
(D) PSETS
50. अजय ने एक फोटो की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका पिता मेरी माँ का इकलौता पुत्र है, तो वह तस्वीर अजय से किस प्रकार सम्बन्धित है-
(A) भाई
(B) पुत्र
(C) भतीजा
(D) मामा
||Indian Army GD Agniveer Test Series -1 ||Indian Army General Duty Agniveer Model Paper -1 pdf||
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |