Important Question Answer Series For HRTC Conductor Exam Set-9

Important Question Answer Series For  HRTC Conductor Exam Set-9

||Important Question Answer Series For  Hrtc Conductor Exam Set-9||Important Question Answer Series For  HP Conductor Exam Set-9|| 

Important Question Answer Series For  HRTC Conductor Exam Set-9


1. भारत में 'जाति प्रथा'_____? 

(A) बहुत पहले से थी

(B)सिंधु घाटी युग के दौरान सख्त थी

(C)ऋग्वेद युग के दौरान सख्त हो गई थी

(D)बाद में वैदिक युग के दौरान सख्त हो गई थी


2. चार उपवेद हैं। उनमें से तीन हैं- आयुर्वेद, धनुर्वेद एवं स्थापत्य वेद। चौथा कौन-सा है?

(A) योग वेद

(B)न्याय वेद

(C) राज वेद

(D) गंधर्व वेद


3.निम्न में से कौन-सी विदुषी उत्तर-वैदिक काल से संबंधित है?

(A) गार्गी

(B)लोपमुद्रा

(C) श्रद्धा

(D) यामी


4. शाम्बर के विरुद्ध आर्यों का नेतृत्व किसने किया था?

(A) शिवा दास

(B) दिवो दास

(C) हिराम्बर

(D) परशुराम


5. पांडुलिपियाँ क्या हैं?

(A) हस्तलिखित लेख

(B) शिलालेख

(C) चित्रकारी

(D) मंदिर


6. महाभारत में ..... श्लोक हैं ?

(A) 10,000

(B) 18,000

(C) 50,000

(D)1,00,000


(B) दिवो दास


7._____को 'जया संहिता' के नाम से भी जाना जाता है?

(A) रामायण

(B) महाभारत

(C)भगवद्गीता

(D) ऋग्वेद


8. उस साहित्य का क्या नाम है जिसमें वनों में रहने वाले मुनियों द्वारा की गई वेदों की व्याख्या है?

(A) अरण्यक

(B) वेदांग

(C)उपनिषद

(D) ब्राह्मणास


9.निम्नलिखित में से कौन-सा वेदांग है?

(A) आयुर्वेद

(B) ज्योतिष

(C)आरण्यक

(D) ब्राह्मण


10. 'उपनिषद्' है-

(A) हिन्दू दर्शन का स्रोत

(B)प्राचीन हिंदू कानून की किताब

(C)मानव का सामाजिक व्यवहार

(D)ईश्वर की पूजा


Join Himexam Telegram Group


                                 Join Our Telegram Group :- Himexam



Top Post Ad