Una District GK MCQ

Una District GK MCQ

Una District GK MCQ


1. किस पहाड़ी रियासत का राजा जन्म से ब्राह्मण था लेकिन राजा बनने पर राजपूत बन गया?

(A) नूरपुर

(B) क्योंथल

(C) कुटलैहड़

(D) कुमारसेन


2. कुटलैहड़ रियासत के किस राजा ने सिखों को कोटवालबाह किले से निकाल भगाया था ?

(A) रामपाल

(B) राजेन्द्र पाल

(C) बृजमोहन पाल

(D) नारायण पाल


3. काँगड़ा ऊना क्षेत्र की सबसे छोटी रियासत थी-

(A) गुलेर

(B) नूरपुर

(C) जस्वान

(D) कुटलैहड़


4. कुटलैहड़ रियासत का अंतिम शासक कौन था?

(A) बृजमोहन पाल

(B) रामपाल

(C) जसपाल

(D) शिवपाल


5. कौरवों और पाण्डवों के गुरु द्रोणाचार्य का किस स्थान से संबंध है?

(A) कुल्लू

(B) सुन्दरनगर (मण्डी)

(C) नादौन (हमीरपुर)

(D) गगरेट (ऊना)


6. 1967 में ऊना तहसील किस जिले में स्थित थी?

(A) काँगड़ा

(B) हमीरपुर

(C) चम्बा

(D) इनमें से कोई नहीं 


7. बंगाना उपमण्डल किस जिले में है?

(A) बिलासपुर

(B) हमीरपुर

(C) ऊना

(D) सिरमौर


8. 'जस्वॉन रियासत' की स्थापना किसने की थी?

(A) पद्मचंद

(B) लक्ष्मणचंद

(C) पूर्वचंद

(D) श्रीचंद


9. 'जस्वॉन' राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी?

(A) नादौन

(B) जय सिंहपुर

(C) जबाली

(D) राजपुरा


10. ऊना जिले का औद्योगिक शहर कौन-सा है?

(A) ऊना
(B) चिंतपूर्णी

(C) मेहतपुर

(D) हरोली


11. ऊना जिले का निर्माण कब हुआ?

(A) 1972 में

(B) 1962 में

(C) 1961 में

(D) 1952 में


12. स्वान परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में चलाई जा रही थी?

(A) ऊना

(C) हमीरपुर

(B) 1966 में

(D) 1956 में


13. 1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व ऊना किस जिले का हिस्सा था?

(A) अम्बाला

 (B) होशियारपुर

(C) गुरदासपुर

(D) काँगड़ा


14. जस्वान और कुटलेहर रियासत वर्तमान समय में किस जिले में स्थित है?

(A) ऊना

(B) बिलासपुर

(C) हमीरपुर

(D) सोलन


Join Himexam Telegram Group


                                 Join Our Telegram Group :- Himexam


Top Post Ad