हिमाचल में तकनीकी शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 165 पद
हिमाचल में तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। तकनीकी शिक्षा विभाग जल्द 165 पद भरने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने आवेदन मांग लिए हैं। विभाग में यह पद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। युवा 29 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं । इच्छुक कर्मचारी चयन उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट तय समय अवधि के भीतर आवेदन कर सकते हैं। विभाग में 32 विभिन्न श्रेणियों के खाली 165 पदों को भरा जा रहा है, इसके लिए यह आवेदन मांगे गए हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग में इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन के सबसे ज्यादा 32 पदों को भरा जाएगा। इंस्ट्रक्टर कम्प्यूटर के 15, इंस्ट्रक्टर फिटर के 14 इंस्टक्टर मैकेनिक मोटर व्हीकल के 12 इंस्ट्रक्टर टर्नर के छह, इंस्ट्रक्टर प्लंबर के नौ शायद लाइब्रेरियन पॉलिटेक्निक, लैबोरेट्री टेक्निशियन, लैबोरेट्री असिस्टेंट, इंस्ट्रक्टर पंप ऑपरेटर, इंस्ट्रक्टर नीडलवर्क, इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर फिटिंग के दो- दो पद भरे जाएंगे, इसी तरह इंस्ट्रक्टर बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, इंस्ट्रक्टर स्किन केयर, इंस्ट्रक्टर सर्वेयर के तीन-तीन पद भरे जाएंगे। वहीं, इंस्ट्रक्टर डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर, इंस्ट्रक्टर ड्रेस मेकिंग, इंस्ट्रक्टर फूड एंड बेवरेज, इंस्ट्रक्टर डिजिटल फोटोग्राफर, इंस्ट्रक्टर इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के एक-एक पदों को भरा जाना है। यह अनुबंध आधार पर सब पर भरे जाएंगे।

_page-0003.jpg)
