Important Notice For The Post Of Multipurpose Worker:- Jal Shakti Vibhag Karsog
कार्यालय जल शक्ति मण्डल करसोग द्वारा जारी विज्ञापन No. EE-JSV-KSG-Recruitment-2022- 2735-40 दिनांक 08.06.2022, जिसके तहत मल्टीपर्पज वर्कर्ज के 4 पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, के क्रम में सूचित किया जाता है कि उक्त पदों को भरने हेतु शारीरिक क्षमता तथा दक्षता परीक्षा की तिथि निम्न प्रकार से निर्धारित की गई है:-
क्र.सं.- 1. पद का नाम:- मल्टीपर्पज वर्कर्ज, शारीरिक क्षमता तथा दक्षता परीक्षा की तिथि 11.07.2022, अनुक्रमांक 8622001 से 8655055 परीक्षा का स्थान जल शक्ति मण्डल करसोग, समय 10:30 पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराहन तक
क्र.सं. 2, पद का नाम यथोपरि शारीरिक क्षमता तथा दक्षता परीक्षा की तिथि 12.07.2022, अनुक्रमांक 8622056 से 8655111, परीक्षा का स्थान यथोपरि समय यथोपरि उपरोक्त परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेजों सहित जल शक्ति मण्डल कार्यालय करसोग में उपस्थित हों। उपस्थित न होने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा, समझा जाएगा।

_page-0001.jpg)
