HP June 1st Week Current Affairs 2022
||HP June 1st Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh June 1st Week Current Affairs 2022 pdf||
Question 1:-हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में बद्दी का प्रदूषण स्तर कितने तक पहुंच गया है ??
a.143
b.153
c.163
इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-
- 51 से 100 तक संतोषजनक जोन
- सिरमौर के पांवटा साहिब का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 133
- बरोटीवाला का 114
- नालागढ़ का 113
- कांगड़ा के डमटाल का 105
- कालाअंब का स्तर 103
- शिमला का प्रदूषण स्तर 72
- मनाली का 32
Question 2:-हाल ही में ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर पढ़ाई में हिमाचल का कौन सा स्थान रहा है ??
a.20वां
b.22वां
c.24वां
d.इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-
- देशभर में तमिलनाडु के सबसे अधिक छात्र स्वयं पोर्टल पर पढ़ाई कर रहे हैं।
- उत्तर प्रदेश दूसरे
- आंध्र प्रदेश तीसरे
- जम्मू कश्मीर चौथे स्थान
- पंजाब 9वें
- हरियाणा 13वें,
- उत्तराखंड 14,
- दिल्ली 15वें स्थान
Question 3:-हाल ही में प्रदेश के किस उपमंडल के 38 वर्षीय सैनिक राकेश कुमार का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया??
a.देहरा
b.भोरंज
c.बड़सर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में किस को गवर्नर का सचिव नियुक्त किया गया है??
a.राजेश शर्मा
b.राकेश शर्मा
c.रमेश शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-स्वामित्व योजना में देशभर में प्रदेश का कौन सा जिला अव्वल रहा है ??
a.हमीरपुर
b.मंडी
c.ऊना
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 6 :-हाल ही में हॉकी खिलाड़ी बंदना का अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
a.हमीरपुर
b.मंडी
c.ऊना
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-हाल ही में खेलो इंडिया गेम्स के वेटलिफ्टिंग वर्ग में हिमाचल के कितने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे??
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-हाल ही में हिमाचल के स्वास्तिक शर्मा ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा में कौन सा रैंक हासिल किया है ??
a.35वां
b.36वां
c.37वां
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-हाल ही में हिमाचल सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए केंद्र सरकार को __________ करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था। जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है
a.122.55 करोड़
b.222.55 करोड़
c.322.55 करोड़
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10;-हाल ही में भारत की स्कीइंग चैंपियन आंचल ठाकुर महिला विश्व रिकार्ड के राजदूत के लिए चयनित हुई हैं। इनका सबंध प्रदेश के किस स्थान से है ??
a.शिमला
b.सोलन
c.मनाली
d.हमीरपुर
Question 11:-बाल सुपोषण योजना के तहत प्रदेश भर के करीब _________ लाख बच्चों और 94 हजार स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को कवर किया जाएगा??
a. 11 लाख
b. 12 लाख
c. 13 लाख
d. 14 लाख
Question 12:-हाल ही मे कौन हाइड्रो पोनिक्स विधि से पौधे तैयार कर सूबे के स्ट्राबेरी उत्पादकों को बांटेगा??
a,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) शिमला
b.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) मंडी
c.A और B दोनों
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.13. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कांगड़ा घाटी उत्सव का उद्घाटन किया है ?
Our Products:-
👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here
||HP June 1st Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh June 1st Week Current Affairs 2022 pdf||
||HP June 1st Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh June 1st Week Current Affairs 2022 pdf||