टेट में गलत ऑप्शन वाले प्रश्न का मिलेगा अंक

टेट में गलत ऑप्शन वाले प्रश्न का मिलेगा अंक




स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के छह विषयों की फाइनल उत्तर कुंजी जारी की है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभ्यर्थी जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक और शास्त्री टेट की उत्तर कुंजी जारी की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रश्न की चारों ऑप्शन गलत पाई गई हैं, उसका अभ्यर्थियों को नंबर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित करेगा।

Social Media(Stay Updated With Us):





Top Post Ad