एसओएस 12वीं कक्षा की इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित


एसओएस 12वीं कक्षा की इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित




स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) जमा दो कक्षा की स्पेशल इंप्रूवमेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 790 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 551 का परिणाम इंप्रूव हुआ है और 98 परीक्षार्थियों का परिणाम पीआरएस रहा है। इसके अलावा जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम आरएलडी घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि कार्यालय की संबंधित शाखा को भेजनी होगा, उसके बाद ही उनका परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन की फीस प्रति विषय 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण की फीस 400 रुपये प्रति विषय रहेगी।

                                                     CLICK HERE FOR RESULT

Source:-Amar Ujala


Top Post Ad